तुमलापल्ली यूरेनियम परियोजना
ऑंध्रप्रदेश के कडप्पा जिले में पुलिवेन्डला के निकट 3000 टन प्रतिदिन की प्रस्तावित क्षमता वाली एक खान एवं संसाधन संयंत्र के निर्माण की परियोजना संतोषजनक रूप से प्रगति पर है । इस खान का प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य तीन डिकलाईनों के साथ किया जा रहा है ,जिसमें योजना है कि अयस्क को कॉनवेयर के द्वारा ऊपर लाया जाएगा । इस संयंत्र में अलकली लिचिंग (दबावधीन) पध्दति का प्रयोग किया जाएगा । इस परियोजना का वर्ष 2011 के दौरान चालू हो जाने की आशा है ।