हमारे बारे में
यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का निगमन 4 अक्टूबर ,1967 को हुआ । यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ,परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है । यूसील का स्थान नाभिकी ऊर्जा चक्र में अग्रणी है । दाबित भारी पानी रिएक्टरों के लिए यूरेनियम की आवश्यकता को पूरा करने में भारत के नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन कार्यक्रम में यूसील बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यूसील एक आई.एस.ओ. 9001:2015, 14001:2015 एवं आई.एस.ओ. 18001:2007 कम्पनी है और इसने अपनी खानों तथा संसाधित संयंत्रों के लिए नवीनतम अत्याधुनिक प्रौधेगिकी को अपनाया है । कम्पनी का खनन प्रचालन झारखंड में बागजाता ,जादुगोड़ा ,भाटिन ,नरवापहाड़ ,तुरामडीह भूमिगत खान, मोहुलडीह तथा बंडुहुरांग ओपेनकास्ट खान में चल रहा है । कम्पनी का एक खनन प्रचालन एवं संसाधित संयंत्र तुम्मलापल्ली के ऑंध्रप्रदेश में चल रहा है । जादुगोड़ा एवं तुरामडीह में इसका दो संसाधन संयंत्र है। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की नयी परियोजना मेघालय में केपीएम, कर्नाटक के गोगी एवं तेलंगाना के लंबापुर में खुलने के संकेत है ।
हमारा दृष्टिकोण
यूसील का भावी दृष्टिकोण भारत के भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओ को पूरा करना तथा नाभिकीय ऊर्जा की असिमित संभावना को मूर्त रूप देने के लिए कार्य करना है ।
हमारा लक्ष्य
हमारा लक्ष्य लागत प्रभावी तकनिकी का प्रयोग कर क्षेत्र के पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए यूरेनियम का खनन व संसाधन कर देश में नाभिकीय इंधन की मांग को पूरा करना है |