विकिरणीय सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्वास्थ्य भौतिकी इकाई तथा पर्यावरण सर्वेक्षण प्रयोगशाला द्वारा यूसिल की सभी इकाईयों में प्लान्ट के अन्दर एवं बाहर के पर्यावरण की निगरानी की जाती है । यह प्रयोगशाला राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय नियामक संस्थाओं जैसे परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड व विकिरण सुरक्षा का अर्न्तराष्ट्रीय आयोग (आई.सी.आर.पी.) द्वारा निर्धारित मानको के आधार पर सुरक्षा का मुल्यांकन एवं पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य भी करती है । खान ,मिल तथा निकटवर्ती क्षेत्रों की विभिन्न मेट्रीसों में रेडियोधर्मिता तथा विकिरण स्तरों की नियमित अंतराल पर जॉच कर विश्लेषण किया जाता है । इससे कार्य एवं रहन-सहन के पर्यावरण स्तर में लगातार उन्नति देखी जा रही है । मिटृी,घास, वनस्पति अनाज तथा जलचर जीव जैसे काई , मछली इत्यादि को विश्लेषित कर उनका अध्ययन किया जाता है जिससे कि इनपर पर्यावरण इसका प्रभाव का प्रभाव देखा जा सके ।