भाटिन खान
भाटिन खान जादुगोड़ा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । भाटिन खान में जादुगोड़ा खान की आधारभूत सुविधाओं का उपयोग किया जाता है । अयस्क वॉडी तक पहुॅचने का मार्ग एक एडिट तथा दो विंज द्वारा है जिससे गहरी सतहों तक जाया जाता है । खनन के लिये क्षैतिज कट एण्ड फिल पध्दति का प्रयोग होता है । देश में दुष्प्राप्य यूरेनियम संसाधनों का अधिकतम क्षमता तक उपयोग करने की यूसिल की प्रतिबध्दता इस छोटे से भंडार के खनन से प्रतिलक्षित होती है ।